Skip to main content

KALPANA KA SAFAR !


कल्पना का सफ़र 

HELLO
दोस्तों,

इंसान के पास एक अदभुत शक्ति है वो है ''कल्पना'',उनकी क्षमता का आधार,जिसके ऊपर उसके सभी सपने और अरमान टिके होते है । और एक ही चीज को कई तरह से देखने का नज़रिया भी कल्पना शक्ति से मिलता है ।
  बस का सफ़र भी उसी अलग कल्पना का हिस्सा है , जिसे बस की भीड़ भाड़ में आपने शायद अनदेखा कर दिया हो , या आपके हैडफ़ोन ने आपकी कल्पना की आवाज को आप तक पहुचने ही नही दिया शायद ?
ये भी हो सकता है बस में लड़ाई ,ट्रैफिक,गर्मी , सीट न मिलने की वजह से आपकी कल्पना आपके माथे से नीचे आने की कोशिश नही करती , और भी बहुत से कारण हो सकते है ।
  आगे चलते है बता कल्पना की हो रही थी, तो बस का सफ़र की तुलना अपनी जिंदगी से अपने कल्पना में कि जा सकती है  और आपको पता चलेगा कि उस सफर में और आपकी जिंदगी में कोई खास फर्क नही है ।
हर बस स्टॉप से कोई न कोई चढ़ता है और उतरता भी बिलकुल वैसे जैसे किसी का जन्म लेना और मरना , उसके बाद वो टिकेट के रूप में अपना भविष्य खरीदता है ''क्या करे इंसान है !''जैसे टिकेट में एक जगह तय होती है वैसी ही आपका भविष्य भी तय होता है और एक मोड़ पर आ कर आपको उससे उतारना भी पड़ता है , उसके बाद आपको आपकी की हैसियत के हिसाब से बैठेने की जगह मिल जाती है जिन्हें नही मिली उन्हें ग़रीब और पिछड़ा समझ सकते है , रास्ते में एक हमसफर भी मिलता है और जिन्दगी आपने सफर पर आगे चलती है । वक़्त बीतता है रास्ते में होने वाला ट्रैफिक को आप जिंदगी में आने वाली समस्या समझ लीजिए जो थोड़ी थोड़ी दूर पर red light के रूप में मिलती रहती है पर कोई नही red light है एक तरफ तो green light की खुशियां भी थोड़े समय में मिल ही जाती है।
खैर सफर आगे चलता है और कुछ लोगों अपने मुकाम पर उतर जाते है और हमे उनके बिना अपना सफ़र आगे बढ़ना पड़ता है पर फिर एक और को उसकी जगह बैठेने का मौका मिल जाता है , पर आखिर में बस से सब को कही न कही उतारना तो होगा ?
आखिर ड्राइवर यमराज और उनके सेवक कन्डक्टर चित्रगुप्त जो आपके सफर के साथी है और आप पर नज़र बनने हुए है उनको अपने भी काम करने होते है ,और यही नही इस ''बस जैसी दुनिया'' को भी कही न कही, कभी न कभी किसी मोड़ पर आ कर रुकना पड़ेगा ।
      बस के सफर हो या जिंदगी का सफ़र दोनों में समानता सिर्फ कल्पना शक्ति से ही समझ सकते है! कोई बड़ी कोशिश नही करनी ये सब समझने के लिए ,पर जब भी बस से जा रहे हो और खड़ी की सीट मिल जाए तो अपना हैडफ़ोन जरा नीचे रखे और खुद को समय दे,शायद एक नयी कल्पना एक नही सोच और एक बेहतर खुद से मिल का मौका आपको मिले और तब शायद आपका दुनिया को देखने और समझने का नज़रिया ही बदल जाए ।

 :आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमें ज़रूर बताए ,मिलते है अगले ब्लॉग के साथ नमस्कार ।।
 :We will glad with your valuable Suggestions and reviews, thank you !


-Az👤
【Avoice63】°©

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

फ़रवरी उन दिनों की

फ़रवरी उन दिनों की  वो फ़रवरी का महीना....चारों तरफ ठंडा वातावरण.... मानो मन को भी शीतलता प्रदान कर रहा था... इतने सुनहरे मौसम में...प्रेम का दस्तक़ देना लाज़मी था... अठारह फ़रवरी की रात....दो अजनबी इन्टरनेट के माध्यम से करीब आए थे.....पहली बार किसी की पसंद बनने की ख़्वाहिश कुछ इस क़दर व्यक्तित्व पे हावी हुई की अपनी अस्मिता को ही दाव पे लगा दिया था...मगर प्रेम अब भी दूर था...शायद इज़हार के पीछे ही कहीं छुपा हुआ था... बारह महीनों में से फ़रवरी का महीना कुछ इस क़दर छोटा था....मानो उनके प्यार का उम्र।।। फ़ाल्गुन का महीना आरंभ हो रहा था.....दोनों पर एक दूसरे का रंग साफ़ तौर से महसूस किया जा सकता था।। उनका दरवाज़े पे अचानक से दस्तक़ देना...मानो दिल में दस्तक़ देने के सामान था.....होंठों पे मुस्कराहट... दिल में चाहत...आंखों में शर्म और वो छुपती छुपाती नज़र.. ये सब फ़ाल्गुन के महीने का असर था या उनकी चाहत का...इस बात का अंदाज़ा लगाना सरल था... खैर मैंने उस पल में एक मूक प्राणी का जीवन व्यतीत किया था...उस दिन ये महसूस हुआ की किस प्रकार एक मूक प्राणी अपने अंदर अनश्वर प्रेम को समेटे हुए ज

क्या आप ,हज़रत निजामुद्दीन औलिया की जूती की कहानी जानते है।

हज़रत निजामुद्दीन की जूती   Hello , दोस्तों । इस ब्लॉग के जरिये से में एक बेहद रोचक कहानी बताने जा रहा हूँ ।कहानी गुरु और शिष्य की है कुछ वैसी जैसीे महाभारत में गुरु द्रोण और शिष्य एकलव्य की थी ।      ये कहानी है , एक मशहूर सूफी संत (चौथे चिस्ती संत) जिन्हें खलीफा का दर्जा प्राप्त हो चूका था वो थे " हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया"(1236-1325) और उनके प्रिय शिष्य "अमीर खुसरो" की (1253-1325)जिनका सम्बन्ध राजघराने के साथ हुआ करता था और 8 राजों को अपनी सेवाएं पहले दे चुके थे । पर किसी वजह से अपनी नौकरी त्याग दी और वैराग और संतों की तरह जिंदगी जीने की सोची , और अपने परिवार और खूब सारे सामान(धन) और ऊँटो के साथ हज़रत निजामुद्दीन के आश्रम के लिए निकल पड़े ।        तो कहानी कुछ इस तरह हुई की हज़रत निजामुद्दीन लोगों को वैराग और सहनशीलता की शिक्षा दिया करते थे अपने आश्रम (कुटियां) में ,तो एक आदमी अपनी एक परेशानी ले कर हज़रत साहब के पास आया और उसने बोला की मेरी बेटी की शादी करवानी है और वह बहुत गरीब है और पैसों की सख्त जरूर है ,नही तो मेरी बेटी की शादी नही हो पाएगी। 

A Question?

मैं कौन हूँ ? एक अहम सवाल है जो अक्सर पूछता हूं मैं खुद से की क्यू मैं खुद से ही अंजान? जाने कब तक, जाने क्यू ? एक अजीब सी पहेली है जो खेलती अठखेली है जाने क्यू हूँ ऐसा?, ये तो वक़्त ही जानता है और जानते है वो रिश्ते जिनसे मिल कर मैं बना हूँ, जहाँ तक कुछ जीतने की बात है लोग जीत जाते है सब कुछ रिश्तों को छोड़ कर ,और मैं हार जाता हूँ रिश्तों को देख कर शायद यही मेरी कमज़ोरी, शायद यही मेरा स्वभाव , शायद इसलिए में शांत हूँ ,और शायद तभी खुद से अनजान भी। ।  :आप को हमारा ब्लॉग  कैसा लगा हमें ज़रूर बताए ,मिलते है अगले ब्लॉग के साथ नमस्कार ।।   :We will glad with your valuable Suggestions and reviews, thank you ! -Az👤 【Avoice63】°©